 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                          
09-04-2022
हिंदी कक्षा में क्रिया  विषय के अन्तर्गत प्रेसिडियम पीतम पुरा  के कक्षा 4 के बच्चों  ने  क्रिया शब्दों की अपनी समझ को  विविध  कार्यों जैसे कूदना,  नाचना,   भागना,  पढ़ना, चढ़ना आदि द्वारा करके व्याकरण की इस अवधारणा को सुदृढ़ किया। बच्चों ने अलग- अलग   क्रिया शब्दों को समझा और सीखा | इस कार्य  के अन्तर्गत कक्षा के सभी बच्चों ने प्रस्तुतीकरण के सभी आयामों का ध्यान रखते हुए प्रदर्शन किया व क्रियाकलाप का आनंद लिया ।