24-08-2021
प्रेसिडियम के कक्षा 6 के बच्चों ने विराम चिह्न की समझ बनाने के पश्चात महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखते हुए सृजनात्मक लेखन कार्य किया व विभिन्न प्रकार के विराम चिन्ह की समझ बनाई जिसमें उन्होंने पूर्ण विराम, अल्प विराम, अर्द्ध विराम,प्रश्नसूचक,विस्मयादि सूचक,निर्देशक चिह्न,योजक , आदेश चिह्न,निर्देशक चिह्न, कोष्ठक चिह्न, अवतरण व लाघव चिह्न के प्रयोग के बारे में बताया और उसको आकर्षक बनाने के लिए चित्र व सहज भाषा का प्रयोग कर उसे कक्षा के समक्ष प्रस्तुत किया।