14-09-2020
हमारी मातृ-भाषा, राजभाषा, जन-जन की प्यारी भाषा हिंदी को जब विद्यार्थी इतने प्रेम और उत्साह से पढ़ते हैं तो मन प्रफुल्लित हो उठता है, झूम उठता है। हिन्दी के महत्व को नज़र रखते हुए तथा छात्रों में उत्सुकता बढ़ाने के लिए प्रिसीडियम स्कूल की कक्षा एक के छात्रों ने हिंदी दिवस मनाया । स्पेशल असेम्बली द्वारा हिंदी महत्व को दर्शाया गया । राष्ट्रभाषा का गौरव और बढ़ाने के लिए, प्रीसिडियम में हिन्दी दिवस पर हिंदी विषय से संबंधित अध्यापिका द्वारा ऑनलाइन कक्षा में अनेक प्रकार की मनोरंजक गतिविधियाँ करवाई गईं जैसे बताओ कौन हूँ मैं, फलों के नाम , रंगों और सब्जियों के नाम, समान तुक वाले शब्द, दोहे । विद्यार्थियों ने इन रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| इस गतिविधि के साथ एक और गतिविधि करवाई गई जिसमे बच्चों ने अक्षरों का खेल पिटारा (फ़्लैश कार्ड) की मदद से मात्राओं, स्वरों और व्यंजनों को जोड़कर वाक्य बनाए। इस गतिविधि के माध्यम से शब्दों का क्रम एवं उनके प्रयोग को सुदृढ़ करवाया गया। सभी छात्रों ने बढ़चढ़कर गतिविधियों का आनंद लिया।